पिपरवार.
पिपरवार कोयलांचल में धनतेरस पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. बचरा चार नंबर चौक, बाजारटांड़ व राय में ग्राहकों के लिए कई स्टॉल लगाये गये. स्टॉल में बर्तन, सजावट के सामान, पटाखे, मिठाइयां, भगवान गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां लगी थी. बचरा चार नंबर चौक पर भीड़ की वजह से वाहनों को आवागमन मुश्किल हो रहा था. सबसे अधिक भीड़ बर्तन की दुकानों पर देखने को मिली. हर कोई धनतेरस पर सामर्थ्य के अनुसार कुछ न कुछ खरीदना चाहता था. वहीं, ज्वेलरी दुकानों से भी लोगों ने गहनों की खरीदारी की. पर, सबसे ज्यादा मांग चांदी के सिक्कों की थी. 10 ग्राम चांदी का सिक्का पिछले धनतेरस जहां 900 रुपये में बिका था. इस बार 2000 रुपये में बिक रहा था. वैसे लोगों ने धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों से टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन आदि जरूरत के सामान खरीदे. वहीं, कुछ लोगों ने बाइक-कार बुक करा रखी थी. धनतेरस पर घर लाकर उनकी पूजा करायी. शाम में घरों पर लोगों ने भगवान धनवंतरी व कुबेर की पूजा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

