पिपरवार. चिरैयाटांड़ में गुरूवार को सोहराय जतरा का आयोजन किया गया. किचटो पंचायत की मुखिया संगीता देवी ने फीता काट कर जतरा का विधिवत उद्घाटन किया. जतरा में परंपरागत नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं, बच्चों ने नाव, झूले आदि खूब आनंद लिया. मिठाइयों की खूब बिक्री हुई. जतरा आयोजन समिति द्वारा नागपुरी ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीण रात भर नागपुरी नृत्य-गीतों झूमते नजर आये. आयोजन को सफल बनाने में पंसस सुनीता देवी, उप मुखिया ललीता देवी, नागेश्वर महतो, गीता देवी, प्रीतम महतो, हेमराज महतो, सुरेश करमाली, बालकृष्ण महतो, कीर्तन महतो, लखन महतो, अंगद महतो, अर्जुन महतो आदि की सक्रिय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

