7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कचरे के बीच त्योहार मनाना लोगों की विवशता

करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में वर्षों से नहीं हो रहा कचरा उठाव

प्रतिनिधि, खलारी.

एनके एरिया के करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में वर्षों से कचरा उठाव ठप होने से नारकीय स्थिति बन गयी है. होली हो या दुर्गा पूजा, हर त्योहार कचरे के बीच मनाना कॉलोनी के लोगों की विवशता बन गयी है. कॉलोनी की सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं. जिससे गंदगी और बदबू फैल रही है. पूर्व में बना डस्टबिन भी गायब हो चुका है. जगह-जगह कचरा का भरमार है. जिससे कॉलोनी के कई स्थानों पर डंपिंग यार्ड बन चुका है. स्थानीय लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद डे-टू-डे कचरा का उठाव कॉलोनी में नहीं हो रहा है. कॉलोनी में नालियां भी बजबजा रही हैं और सुअरों ने अपना बसेरा बना रखा है. इसके कारण गर्मी शुरू होने से पहले ही मच्छरों के प्रकोप भी बढ़ गये हैं. जिससे लोगों में बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. कॉलोनी के कई लोगों का मानना है कि विगत एक दशक से सीसीएल के एनके एरिया द्वारा करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी को उपेक्षित किया जाता रहा है. इसके कारण पूरा करकट्टा-विश्रामपुर क्षेत्र झाड़ियों से पटा है और कॉलोनी के लगभग सड़क जर्जर हो चुके हैं. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कचरा उठाव की समस्या कई वर्षों से है. कॉलोनीवासियों ने सीसीएल प्रबंधन से कचरा उठाव की मांग की है.

विश्रामपुर पंचायत की

मुखिया दीपमाला कुमारी

ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और कचरा उठाव की व्यवस्था को सुधारना चाहिए. कहा कि प्रत्येक वर्ष सफाई के नाम लाखों रुपया सीसीएल प्रबंधन खर्च करती है, बावजूद समाधान नहीं किया जाता है. कहा कि स्थानीय निवासियों को भी अपने आसपास साफ-सुथरा रखने के लिए जागरूक होना चाहिए.

करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में वर्षों से नहीं हो रहा कचरा उठाव 07 खलारी 02 :-कचरा से भरा पड़ा करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel