24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : प्लेसमेंट एजेंसियों से शराब बिक्री की पूरी बकाया राशि 20 जून तक वसूली जाये, कोताही बर्दाश्त नहीं : योगेंद्र

उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा है कि तय किये गये राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी अधिकारी जुट जायें. कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करें.

रांची (वरीय संवाददाता). उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा है कि तय किये गये राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी अधिकारी जुट जायें. कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करें. साथ ही उपायुक्त उत्पाद, सहायक आयुक्त उत्पाद व अधीक्षक उत्पाद को राजस्व वसूली में लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया. श्री प्रसाद बुधवार को विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक में मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि प्लेसमेंट एजेंसियों के पास शराब की बिक्री सहित सभी प्रकार के लगभग 100 करोड़ रुपये बकाया हैं. पूरी बकाया राशि की वसूली हर हाल में 20 जून तक की जाये. एजेंसियों से निर्धारित समय तक बकाया राशि की वसूली नहीं करने पर जिम्मेवार अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जो देनदारी है, उसे भी प्रमाण के साथ प्रस्तुत किया जाना चाहिए. मंत्री ने कहा कि उत्पाद राजस्व की वसूली में किसी भी तरह तथा किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. नयी उत्पाद नीति लागू होने से पहले 30 जून तक राजस्व संग्रहण के लक्षय को हासिल करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मंत्री ने उत्पाद राजस्व संग्रहण लक्षय के विरुद्ध प्राप्ति की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही जिलावार, अंचलवार, प्रक्षेत्रवार मानव प्रदाता एजेंसीवार, खुदरा शराब दुकानों में सेल के विरुद्ध जमा की अंतरराशि के प्रतिवेदन का अवलोकन करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को हर हाल में राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने खुदरा उत्पाद दुकानों में एमआरपी से अधिक मूल्य लेने की शिकायत व मिलावटी शराब की बिक्री के खिलाफ त्वरित कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मंत्री ने यह भी कहा कि 30 जून के बाद प्लेसमेंट एजेंसियों की पुरानी व्यवस्था समाप्त होगी तथा राज्य में शराब बिक्री की नयी व्यवस्था लागू की जायेगी. बैठक के बाद एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बरदास्त नहीं है. अनुसंधान चल रहा है. जो भी दोषी पाये जायेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel