रांची. मारवाड़ी कॉलेज में स्नातक (सत्र 2022-26) सेमेस्टर तीन की परीक्षा का रिजल्ट जारी किये बिना सेमेस्टर चार की परीक्षा लेने का विद्यार्थियों ने विरोध किया है. इसे लेकर बुधवार को अबुआ अधिकार मंच के बैनर तले विद्यार्थियों ने कॉलेज के डीएसडब्ल्यू से मिलकर विरोध जताया और ज्ञापन भी सौंपा. मंच के विशाल कुमार यादव और प्रभात कुमार महतो ने कहा कि रिजल्ट जारी किये बिना अगले सेमेस्टर की परीक्षा लेना उचित नहीं है. मंच ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है.
सिलेबस पूरा किये बिना ही ली जा रही परीक्षा
अनु कुमारी ने कहा कि कई विभागों में सिलेबस पूरा किये बिना ही परीक्षा ली जा रही है. विशाल कुमार यादव ने कहा कि कॉलेज पुस्तकालय में अब तक नयी शिक्षा नीति के तहत पुस्तकें नहीं दी गयी हैं. सदस्यों ने कहा कि कॉलेज में किसी भी परीक्षा के दौरान कक्षाएं स्थगित कर दी जाती हैं, जो उचित नहीं है. जिसका सीधा असर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं पर पड़ता है. डीएसडब्ल्यू ने मंच को आश्वस्त किया है कि सात दिनों में सभी समस्याओं पर कॉलेज प्रशासन निर्णय ले लेगा. मिलनेवालों में सुमित कुमार, अमित, अंजलि जयसवाल, गुंचा, समीहा, रिया प्रसाद आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

