18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : रैपिडो चालक से मोबाइल लूटने के मामले में एक गिरफ्तार

आरोपी के पास से दो चाकू व फोन बरामद

रांची. हटिया रोड में रैपिडो चालक को चाकू मारकर घायल कर मोबाइल लूटने के मामले में जगन्नाथपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी केशव सिंह (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. वह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगू टोली का निवासी है. उसके पास से एक स्प्रिंग फोल्डिंग चाकू और दो एंड्रायड फोन बरामद किया है. जबकि इस घटना में शामिल एक युवती का नाम सामने आया था, जिसका केशव सिंह ने कोतवाली थाना क्षेत्र से अपहरण किया था. उस युवती को तीन दिन पहले कोतवाली पुलिस ने बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया था. उक्त जानकारी जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि केशव सिंह ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं उसकी निशानदेही पर सोलंकी रोड नंबर-2 स्थित किराये के मकान में छिपाकर रखा गया चाकू व दो मोबाइल बरामद किया गया. उसने रैपिडो कर्मी से छीना गया मोबाइल तीन हजार रुपये में चूना भट्ठा निवासी रोहित यादव को बेच दिया था. वह मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. युवती के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि उसके खिलाफ युवती के पिता ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोपी युवक के खिलाफ सुखदेवनगर थाना, रातू थाना, कोतवाली थाना व जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज है. क्या था मामला : मामले में पंडरा फ्रेंडस काॅलोनी निवासी (मूल रूप से चतरा के टंडवा का) विवेक कुमार ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कहा था कि 22 जनवरी को मुझे रैपिडो ऐप पर हटिया रेलवे स्टेशन रोड से हरमू चौक की बुकिंग का मैसेज आया. उस समय मैं हिनू चौक पर था. वहां से हटिया रोड स्थित लोकेशन पर पहुंचा. वहां एक लड़की मिली, जिसने रैपिडो बुक किया था. उसने अपने परिवार से बात करने के लिए मुझसे मोबाइल लिया. फिर फोन अपने पास रख लिया. इस दौरान वहां एक लड़का आया और लड़की को छेड़ने का आरोप लगाकर मेरे साथ मारपीट करने लगा. लड़की ने भी इसमें सहयोग किया. अचानक जान मरने की नीयत से तेजधार चाकू से हमला कर दिया. बचाव में अपना दाहिना हाथ आगे किया, तो चाकू उस पर लगा. चाकू हाथ के पार हो गया. भागकर उसने जान बचायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें