9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : बेंगलुरु के गुलाब से श्याम प्रभु का शृंगार, मगही पान का लगाया भोग

परिवर्तनी एकादशी के अवसर पर हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर पूरे दिन श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए खुला रहा.

परिवर्तनी एकादशी पर श्याम मंदिर में विशेष शृंगार और संकीर्तन

हरमू रोड स्थित मंदिर में भक्तों ने किया पूजा-अर्चना, अखंड ज्योति में प्रसाद वितरण

रांची. परिवर्तनी एकादशी के अवसर पर हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर पूरे दिन श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए खुला रहा. सुबह साढ़े पांच बजे हुई मंगला आरती में नियमित दर्शनार्थियों के साथ ग्यारस में आने वाले श्याम भक्तों की भी बड़ी संख्या उपस्थित रही. आरती के बाद मंड का परदा लगाकर बाबा श्याम का विशेष शृंगार किया गया. अध्यक्ष गोपाल मुरारका और कोषाध्यक्ष मनोज खेतान के सानिध्य में श्याम सुंदर शर्मा और मंदिर के आचार्य ने बेंगलुरु से मंगाये गये फूलों और कोलकाता की तुलसीदल, रजनीगंधा सहित अन्य मालाओं से बाबा को सजाया. रात्रि 9:30 बजे एकादशी संकीर्तन का मुख्य कार्यक्रम शुरू हुआ. अखंड ज्योति में केसरिया पेड़ा, पंचमेवा, गरीगोला, रबड़ी और मगही पान का भोग लगाया गया और सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गयी. कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष मनोज खेतान ने किया. मंत्री विष्णु चौधरी और उपमंत्री प्रवीण सिंघानिया ने ग्यारस पूजन और ज्योत की सभी तैयारियां सुनिश्चित की. अखंड ज्योत प्रज्वलित होने के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया. उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां, महामंत्री श्री अग्रवाल और मंत्री पंकज गाड़ोदिया ने प्रसाद वितरण का कार्य संपन्न किया. विभिन्न भक्तों ने रबड़ी, केसरिया पेड़ा, पंचमेवा, मगही पान और फल प्रसाद की सेवा में योगदान दिया. इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी और निवर्तमान महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे. रात्रि 12:15 बजे आरती के बाद मंदिर का पट बंद कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel