प्रतिनिधि, पिपरवार.
पिपरवार कोयलांचल में मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ चार दिवसीय छठ महोत्सव संपन्न हो गया. व्रतियों ने नदी, तालाब व विभिन्न जलाशयों में सोमवार शाम अस्ताचालगामी सूर्य को अर्घ दिया. बचरा, चिरैयाटांड़, जोबिया, कारो, हफुआ, बुंडू, किरिगड़ा आदि गांवों में व्रतियों ने सपही, दामोदर व गहरी नदियों के छठ घाट पर अर्घ दिये. छठ घाट से लौटने के बाद व्रतियों ने पारन कर निर्जला उपवास तोड़ा. मुख्य आकर्षण का केंद्र बचरा का सपही नदी छठ घाट रहा. छठ घाट पर ही भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. अशोक पीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर छठ घाट का उदघाटन किया. आयोजन समिति ने गंगा आरती करायी. बनारस से आये पंडों की टीम ने सोमवार शाम व मंगलवार सुबह गंगा आरती की. सुबह में भक्ति जागरण व झांकी निकाली. इसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु छठ घाट पर पहुंचे थे. पूरे छठ घाट में रोशनी की व्यवस्था की गयी थी. रंग-बिरंगे विद्युत लरियों से सजा घाट काफी आकर्षक लग रही थी. छठ मईया की गीतों से चारों दिशाएं गुंजायमान रही. आयोजन समिति ने छठ घाट पर श्रद्धालुओं के बीच खीर व खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया. सपही नदी के दूसरे छठ घाट पर भी आरएसटी कंपनी व 64 कॉलोनी के युवकों द्वारा खीर व खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. कई समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं के बीच चाय का वितरण किया.व्रतियों ने नदी, तालाब व जलाशयों में दिये अर्घबचरा में सपही नदी का छठ घाट रहा मुख्य आकर्षण केंद्रगंगा आरती देखने जुटे सैकड़ों श्रद्धालु
भक्ति जागरण में रात भर झूमे लोगश्रद्धालुओं के बीच खीर व खिचड़ी प्रसाद का वितरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

