20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैंगस्टर मयंक से पाकिस्तानी कनेक्शन और हथियार के बारे एटीएस ने शुरू की पूछताछ

एटीएस ने राज्य में पुलिस की नजर में रहे चर्चित गैंगस्टर अमन साहू (अब मृत) के बारे में मयंक सिंह से पूछताछ करने के बाद अब अपराधियों के पाकिस्तानी कनेक्शन और हथियार के नेटवर्क के बारे में पूछताछ शुरू की है.

रांची. एटीएस ने राज्य में पुलिस की नजर में रहे चर्चित गैंगस्टर अमन साहू (अब मृत) के बारे में मयंक सिंह से पूछताछ करने के बाद अब अपराधियों के पाकिस्तानी कनेक्शन और हथियार के नेटवर्क के बारे में पूछताछ शुरू की है. पाकिस्तानी कनेक्शन के बारे में इसलिए पूछताछ शुरू की गयी है, क्योंकि अमन साहू के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद पाकिस्तान से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया गया था. वहीं हथियार के नेटवर्क के बारे में इसलिए पूछताछ शुरू की गयी, क्योंकि अमन साहू गिरोह के पास अत्याधुनिक हथियार थे और अन्य हथियार व गोलियां लगातार सप्लाई की जाती थीं. आरंभिक पूछताछ में एटीएस को अमन साहू से जुड़े वैसे अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है, जिनसे संपर्क में आने के बाद मयंक सिंह अमन साहू के संपर्क में आया था. एटीएस की टीम तकनीकी रूप से पूरे मामले की जांच कर रही है. पूछताछ के क्रम में एटीएस को इस बिंदु पर संदेह है कि मयंक सिंह खुद को बचाने के लिए पूछताछ के दौरान कई जानकारियां नहीं दे रहा है. इसलिए एटीएस की टीम मयंक सिंह द्वारा बतायें गये सभी बातों का सत्यापन कर रही है. खबर लिखे जाने तक मयंक सिंह ने अपराधियों के पाकिस्तानी कनेक्शन के बारे में क्या जानकारियां दी हैं, इस पर एटीएस के अधिकारियों ने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई खुलासा नहीं किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel