रांची. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शनिवार को रिम्स पहुंचे. वहां पर उन्होंने रांची के पुलिस पदाधिकारियों व परिजन से स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम कच्छप की हत्या के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार में गुंडों और अपराधियों को छोड़ कर कोई भी सुरक्षित नहीं है. यहां तक की जनता को सुरक्षा देनेवाली पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. प्रदेश की राजधानी में आये दिन हो रही ऐसी घटना से राजधानी समेत पूरे प्रदेश में डर का माहौल है. शुक्रवार को थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर वकील की हत्या और आज युवा आदिवासी दारोगा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. यह अत्यंत ही दुखद है. हर रोज ऐसी अनेकों घटनाएं हो रही हैं. चूंकि सरकार संवेदनशील है, इसलिए चुपचाप बस तमाशा देख रही है. हेमंत सरकार ने राजधानी रांची तक को अयोग्य अफसरों के हवाले कर बारूद के ढेर पर बैठा दिया. जिस सरकार में वकीलों, पुलिस वालों तक की सरेआम हत्या हो रही है, उस सरकार में आमलोगों की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है