रांची. रिम्स के अस्पताल परिसर में एक मार्च से बिना पास के प्रवेश नहीं मिलेगा. बिना पास के अस्पताल में भ्रमण करनेवालों पर प्रबंधन कार्रवाई करेगा. रिम्स प्रबंधन ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है. इसके अलावा डॉक्टरों और कर्मचारियों को भी आई कार्ड लगाकर काम करना होगा. इस नयी व्यवस्था के दायरे में डॉक्टर, नर्स और स्टाफ के अलावा आउटसोर्सिंग कर्मचारी भी आयेंगे. सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि आई कार्ड नहीं होने पर किसी को भी एंट्री नहीं दें. इसके अलावा अस्पताल परिसर में वाहनों के प्रवेश पर भी रोक होगी. मरीज और परिजनों को ही वाहन लाने की अनुमति दी जायेगी. हालांकि, ओपीडी और इमरजेंसी में आनेवाले वाहनों को इससे छूट दी गयी है. कैंपस से हटायी जायेंगी दुकानें : रिम्स परिसर में अनावश्यक रूप से संचालित दुकानों (स्थायी और अस्थायी) को हटाया जायेगा. इससे पूर्व बाउंड्री का कार्य किया जायेगा और उसके बाद अभियान चलाकर दुकानों को हटाया जायेगा. इधर, कुछ दुकानों प्रक्रिया पूरी कर व्यवस्थित भी किया जायेगा. हॉस्टल का किया जा रहा जीर्णोद्धार : रिम्स के ब्वाॅयज हॉस्टल संख्या दो और चार के साथ गर्ल्स हाॅस्टल संख्या चार, पांच और छह का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. वहीं, सभी हॉस्टल में गेल की गैस पाइपलाइन भी बिछायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

