रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची में 10 फरवरी से पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसके तहत नौ मिनट तक नि:शुल्क पार्किंग की सुविधा वाहन चालकों को दी गयी है. लेकिन, पार्किंग संचालन द्वारा निर्धारित समय से अंदर भी बाहर निकलने पर वाहन चालकों से पार्किंग चार्ज 30 रुपये लिया जा रहा है. इस बाबत वाहन चालन ने बताया कि वह सात मिनट में ही गेट के पास पहुंच गये थे. इस पर वहां तैनात कर्मचारी ने कहा कि 30 रुपये पार्किंग चार्ज देना होगा. विरोध करने पर कर्मचारी ने कहा कि वह दूसरे निकासी द्वार के पास आ गये हैं. वाहन चालक ने कहा कि जब निकासी के लिए दो द्वार बने हैं, तो वह किसी भी द्वारा से निकले सकते हैं. इस पर कर्मचारी ने चालक से कहा कि बिना राशि का भुगतान किये बाहर नहीं जा सकते हैं. इसके बाद चालक ने 30 रुपये का भुगतान किया. वाहन चालक ने एयरपोर्ट प्रबंधन से पार्किंग स्टाफ पर कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है