रांची. एनयूएसआरएल, रांची (एनएलयू) के कुलपति डॉ अशोक आर पाटिल को इंडियन अचीवर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उनके उत्कृष्ट पेशेवर योगदान और राष्ट्र निर्माण में भूमिका के लिए दिया गया है. यह पुरस्कार इंडियन अचीवर्स फोरम ने प्रदान किया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाले भारतीयों को पहचान देता है.
विधि शिक्षा और न्यायिक सुधार में दिया योगदान
डॉ पाटिल ने पिछले 27 वर्षों के अपने कार्यकाल में उपभोक्ता कानून, विधि शिक्षा और नीति निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है. उन्होंने ऑनलाइन कंज्यूमर मीडिएशन सेंटर (ओसीएमसी) और इंटरनेशनल जर्नल ऑन कंज्यूमर लॉ एंड प्रैक्टिस की स्थापना की. उनके नेतृत्व में एनयूएसआरएल ने भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के सहयोग से उपभोक्ता चेयर की स्थापना की, जिससे नीति निर्माण और शोध कार्यों को नयी दिशा मिली है. उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय में कई नये सेंटर व कमेटी की स्थापना हुई.
पूरी टीम की कोशिश का परिणाम
एनयूएसआरएल के कुलपति डॉ एआर पाटिल ने कहा कि यह सम्मान मेरे अकेले का नहीं, बल्कि हमारी पूरी टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है. उन्होंने कहा कि कानून केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन का प्रभावी माध्यम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

