21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: रांची के इस जगह पर शुरू होगा नाइट मार्केट, जानें क्या होगी इसकी खासियत

रांची के मोरहाबादी मैदान में जल्द ही नाइट मार्केट लगेगा. जहां लोग शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक इसका आनंद ले सकेंगे. इसके लिए बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के दक्षिणी छोर को चिह्नित किया गया है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां रंग-बिरंगी लाइटें लगायी जायेंगी.

रांची : रांची नगर निगम की ओर से शहर की हृदयस्थली मोरहाबादी मैदान के समीप नाइट मार्केट बनाया जा रहा है. जल्द ही यहां शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक नाइट मार्केट सजने लगेगा, जिसमें लोग खरीदारी के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे.

नाइट मार्केट के लिए बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के दक्षिणी छोर को चिह्नित किया गया है. इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. यहां खाली जमीन पर पेवर ब्लॉक बिछाया जा चुका है. साथ ही गार्डेन चेयर भी लगाया जा चुका है. फर्श का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां रंग-बिरंगी लाइटें लगायी जायेंगी. इससे यहां आनेवाले लोगों को अलग सा एहसास होगा.

परमानेंट स्ट्रक्चर लगाने की नहीं मिलेगी मंजूरी :

नाइट मार्केट में उन्हीं को जगह आवंटित की जायेंगी, जो ठेला या वैन में दुकानें लगायेंगे. रात को जब बाजार बंद होगा, तो सभी को अपनी-अपनी दुकान अपने साथ ले जाना होगा. किसी दुकान को नाइट मार्केट कैंपस में रखने की अनुमति नहीं होगी. इससे सुबह में नगर निगम की टीम को मार्केट की सफाई करने में सहूलियत होगी.

इच्छुक दुकानदारों से आवेदन मांगेगा निगम :

मोरहाबादी में पूर्व में 250 से अधिक वेंडर दुकान लगाते थे. लेकिन दिनदहाड़े एक अपराधी की हत्या होने के बाद निगम ने मैदान के सारे दुकानदारों को कचरा एमटीएस के सामने व रजिस्ट्री कार्यालय के समीप शिफ्ट कर दिया. अब नगर निगम ने इन दुकानदारों में से इच्छुक दुकानदारों से नाइट मार्केट के लिए आवेदन लेगा.

नगर आयुक्त के निर्देश पर बहुत जल्द मोरहाबादी मैदान में नाइट मार्केट शुरू किया जायेगा. सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जो थोड़े बहुत काम बचे हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा. एक माह में यहां नाइट मार्केट शुरू करने की कोशिश हो रही है.

कुंवर सिंह पाहन, अपर नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें