9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : हटाये गये एनएचएम के एचआर कंसल्टेंट अवनी प्रसाद

अब इटकी में टीबी सैंपल्स की जांच में अवनी प्रसाद करेंगे सहयोग

बिपीन सिंह, रांची. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) झारखंड के एचआर कंसल्टेंट अवनी प्रसाद के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के बाद उनका स्थानांतरण कर दिया गया है. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है. मंगलवार देर शाम एनएचएम के अभियान निदेशक अबु इमरान द्वारा इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किया गया है. विभागीय कार्रवाई के बाद अवनी प्रसाद को आइआरएल इटकी में प्रतिनियुक्त किया गया है. वहां रहकर वे टीबी सैंपल्स की जांच में समन्वय स्थापित करेंगे. इसके साथ ही आइआरएल इटकी उपाधीक्षक द्वारा आवंटित अन्य कार्यों का भी निष्पादन करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है. आपको बता दें कि अवनी प्रसाद के खिलाफ विभागीय जांच बिठायी गयी थी. अवनी के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने पीत पत्र लिखकर उन्हें पद से हटाते हुए जांच कराने के निर्देश दिये थे. स्वास्थ्य मंत्री की ओर से विभागीय अपर मुख्य सचिव को 29 जनवरी को लिखे पीत पत्र में कहा गया है कि अवनी परामर्शी, मानव संसाधन में विगत छह वर्षों से अपने पद पर कार्य कर रहे हैं. इनके द्वारा गड़बड़ी की कई शिकायतें मिल रही हैं. बताते चलें कि मंत्री के पीत पत्र के अलावा अपने पद के दुरुपयोग की शिकायतों के बाद एनएचएम के अभियान निदेशक की ओर से उन्हें उनके पद से अलग कर दिया गया था. अवनी प्रसाद पर चल रही थी विभागीय जांच : अवनी प्रसाद के मामले में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने इस कार्रवाई को अपनी मंजूरी दी है. इस मामले में विभागीय समिति गठित कर दी गयी थी. विभागीय संयुक्त सचिव सीमा उदयपुरी की अध्यक्षता में गठित समिति में उप सचिव ध्रुव प्रसाद और मनोज कुमार ने इस पूरे मामले की जांच की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel