22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nepal Protest: नेपाल में फंसे रांची के 12 लोग, हिंसक आंदोलन के बीच सभी होटल में कैद

Nepal Protest: नेपाल में हिंसक आन्दोलन के बीच राजधानी रांची के 12 लोग काठमांडू में फंसे हुए हैं. कर्फ्यू के कारण सभी लोग एक होटल में बंद हैं. वहां इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण उनसे लगातार बात करना संभव नहीं हो पा रहा है.

Nepal Protest: नेपाल में बीते कुछ दिनों से हिंसा भड़की हुई है. युवा सड़कों पर उतर आये हैं और हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच राजधानी रांची के 12 लोग नेपाल के काठमांडू में फंसे हुए हैं. ये सभी रोट्रेक्ट क्लब ऑफ जीनिया के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 9 सितंबर को काठमांडू पहुंचे थे. फिलहाल सभी लोग वहां एक होटल में बंद है. राहत की बात है कि सभी सुरक्षित है.

नेपाल पहुंचते ही भयावह हो गयी परिस्थिति

इस संबंध में क्लब की पूर्व अध्यक्ष सलोनी अरोड़ा ने बताया कि नेपाल में 11-12 सितंबर को क्लब का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन सभी सदस्य दो दिन पहले ही पर्यटन के उद्देश्य से नेपाल पहुंच गये थे. नेपाल पहुंचते ही वहां की स्थिति भयावह हो गयी. काठमांडू में हिंसक आंदोलन शुरू हो गया. कल बुधवार की सुबह से नेपाल आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया है. रांची से गये सभी लोग फिलहाल होटल में बंद हैं. उन्हें बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. सलोनी ने बताया कि कर्फ्यू के कारण बाहर निकलना प्रतिबंधित है. उन्होंने खुद भी नेपाल जाने की योजना बनायी थी, लेकिन किसी कारणवश नहीं जा सकीं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

भारतीय दूतावास सभी पर्यटकों से संपर्क में

नेपाल में इंटरनेट सेवा बाधित है, जिससे लगातार बात करना संभव नहीं हो पा रहा है. हालांकि, आखिरी बातचीत में यह स्पष्ट हुआ कि सभी लोग सुरक्षित हैं. होटल प्रबंधन की ओर से खाने-पीने की सुविधा दी जा रही है. सलोनी ने बताया कि भारतीय दूतावास सभी पर्यटकों से संपर्क में है और स्थिति पर नजर बनाये हुए है. नेपाल प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें

देवघर की बिटिया कृतिका सुमन की अंतरराष्ट्रीय उड़ान, रूस की वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल एसेंबली के लिए हुईं चयनित

VIDEO: धनबाद के लोदना में बड़ा हादसा, जर्जर आवास गिरने से तीन की मौत, चार घायल

11 सितंबर को झारखंड के दक्षिण-पूर्वी भाग में भारी वर्षा की संभावना, आईएमडी का येलो अलर्ट

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel