20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : नशा के खिलाफ एनसीबी ने चलाया जागरूकता अभियान

मानस हेल्पलाइन नंबर 1933 पर नशा के कारोबार के संबंध में दे सकते हैं जानकारी

-मानस हेल्पलाइन नंबर 1933 पर नशा के कारोबार के संबंध में दे सकते हैं जानकारी

वरीय संवाददाता, रांची

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर 15 और 16 अगस्त को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रांची जोनल यूनिट द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के तहत छह सौ से अधिक युवाओं के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने के लिए मोरहाबादी के ऑक्सीजन पार्क से सुबह में वॉकथान प्रारंभ हुआ. जिन्होंने मोरहाबादी क्षेत्र में आमलोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने का कार्य किया. वॉकथान की समाप्ति पर राकेश गोस्वामी ने एनसीबी के मानस हेल्पलाइन नंबर 1933 के बारे में युवाओं को जानकारी दी. कहा कि आप इस नंबर पर 24 घंटे कभी भी कॉल कर सूचना साझा कर सकते हैं. वहीं ड्रग की लत से ग्रसित लोग आम जीवन में वापस आने के लिए उचित परामर्श भी प्राप्त कर सकते हैं, मानस पर दी गयी कोई भी सूचना पूरी तरह सुरक्षित है. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाती है. एनसीबी की ओर से युवाओं से नशे के सेवन से दूर रहने का आह्वान किया गया. बताया गया कि नशामुक्त भारत के सपने को साकार करें. एनसीबी की टीम ने केंद्रीय विद्यालय हिनू और जवाहर नवोदय विद्यालय पतरातू में भी जागरूकता सत्र का आयोजन किया. इस अवसर पर एनसीबी रांची के अधीक्षक एस शारिक उमर ने कहा कि नशीले पदार्थ न केवल हमारे समाज के आधार को नष्ट कर रहे हैं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel