रांची. सीआरपीएफ के डीजी जीपी सिंह ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की.इस दौरान दोनों अधिकारियों के बीच झारखंड में नक्सल विरोधी अभियानों को तेज करने की रणनीति बनी. जिससे नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके. साथ ही नक्सल विरोधी रणनीतियों को और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया.
सफलता पर भी व्यापक रूप से चर्चा की
साथ ही हाल के दिनों में राज्य में चलाये गये अभियान के दौरान मिली सफलता पर भी व्यापक रूप से चर्चा की गयी और जानकारी साझा की गयी. इस मौके पर मुलाकात के दौरान दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. इस दौरान एडीजी अभियान डॉ संजय आनंदराव लाठकर, सीआरपीएफ झारखंड चैप्टर के आइजी साकेत कुमार सिंह, आइजी अभियान अमोल विनुकांत होमकर, एसटीएफ डीआइजी इंद्रजीत माहथा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है