National Education Policy: रांची, सुनील कुमार झा-राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अब झारखंड में किताब तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी. नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा कक्षा 12वीं तक की राष्ट्रीय पाठ्यचर्या (कैरिकुलम) तैयार कर कर ली गयी है. शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा का दो स्तर पर पाठ्यचर्या तैयार की जायेगी. इनमें फाउंडेशनल पाठ्यचर्या के तहत कक्षा दो तक का एवं स्कूली शिक्षा के तहत कक्षा तीन से 12वीं तक पाठ्यचर्या तैयार की जायेगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तैयार किताब के आधार पर वर्ष 2027 से स्कूलों में पढ़ाई शुरू होगी. अगले वर्ष तक किताबें तैयार हो जाएंगी. ऐसे में वर्ष 2026 में किताब की छपाई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तैयार किताब के अनुरूप होगी. कक्षा चार तक की किताब तैयार होने के बाद अगले चरण में आगे की कक्षाओं की किताब तैयार की जाएगी.
कक्षा दो तक की राज्य स्तरीय पाठ्यचर्या तैयार
झारखंड ने फाउंडेशनल पाठ्यचर्या के तहत राष्ट्रीय कैरिकुलम के आधार पर कक्षा दो तक की राज्य स्तरीय पाठ्यचर्या तैयार कर ली है. इसे राज्य के बच्चों के अनुरूप तैयार किया गया है. वहीं कक्षा दो तीन व चार की किताब को राष्ट्रीय पाठ्यचर्या के आधार पर तैयार किया जायेगा. इसमें झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक,एतिहासिक धरोहर व अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल किया जायेगा. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान परिषद की समिति ने इसे स्वीकृति दे दी है. सिमिति की स्वीकृति के बाद अब जल्द ही इसके लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. किताब तैयार करने के लिए शिक्षकों की टीम गठित की जायेगी. किताब के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने के पूर्व टीम के शिक्षक केंद्र व राज्य सरकार द्वारा तैयार कैरिकुलम का अध्ययन करेंगे. इसमें जेसीइआरटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली एनजीओ की भी मदद ली जायेगी. किताब तैयार करने के लिए विषय के अनुरूप शिक्षकों की टीम बनेगी. कक्षा एक व दो के बच्चों के लिए तीन-तीन व कक्षा तीन व चार के बच्चों के लिए चार-चार किताब तैयार की जायेगी. इनमें गणित, भाषा, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की किताब शामिल है.
एनसीईआरटी ने तैयार की चार कक्षाओं की किताबें
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एनसीइआरटी द्वारा भी किताब तैयार किया की रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीइआरटी ने कक्षा एक, दो, तीन व कक्षा छह की किताब तैयार कर ली है. राज्य में किताब तैयार करने के दौरान एनसीइआरटी द्वारा तैयार किताब को भी देखा जायेगा.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर हंगामा
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: झारखंड में फिर बदलेगा मौसम, गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट