16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : नागालैंड व असम ने देश के विकास व पर्यावरणीय संतुलन में अहम भूमिका निभायी : राज्यपाल

लोकभवन में मनाया गया नागालैंड व असम राज्य का स्थापना दिवस

रांची.

लोकभवन (राजभवन) में बुधवार को नागालैंड एवं असम राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि नागालैंड का स्थापना दिवस एक दिसंबर तथा असम का स्थापना दिवस दो दिसंबर को है. राज्य से बाहर रहने के कारण इन तिथियों पर कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका. इसलिए बुधवार को लोकभवन में दोनों राज्यों का स्थापना दिवस संयुक्त रूप से मनाया जा रहा है. राज्यपाल ने झारखंड में रहने वाले नागालैंड और असम के नागरिकों से कहा कि आप सभी अपने कठिन परिश्रम, समर्पण और प्रतिभा से झारखंड के विकास में निरंतर योगदान दे रहे हैं. दोनों राज्य पूर्वोत्तर भारत के अत्यंत सुंदर एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध प्रदेश हैं, जिनकी पहचान केवल प्राकृतिक सौंदर्य से नहीं, बल्कि कला, संस्कृति, परंपरा और लोगों की सरलता से भी होती है. राज्यपाल ने पूर्वोत्तर भारत का उल्लेख करते हुए कहा कि इन राज्यों ने देश के विकास, सुरक्षा, सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यावरणीय संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों, जैव विविधता, पारंपरिक ज्ञान, हस्तशिल्प, संगीत-नृत्य और पर्यटन की अपार संभावनाओं के साथ पूर्वोत्तर भारत हमारे राष्ट्र की ऊर्जा, सामर्थ्य और सांस्कृतिक वैभव का अमूल्य स्रोत है. यहां के लोग अपनी मेहनत, आत्मसम्मान, देशभक्ति और शांतिप्रिय स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. राज्यपाल ने कहा कि हमारा देश विविधता में एकता का पूरी दुनिया में एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है. यहां अलग-अलग भाषाएं, संस्कृतियां, परंपराएं और जीवनशैली हैं, पर हम सब एक हैं और एक रहेंगे. मौके पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने आगंतुकों का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel