: हैदराबाद पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से की छापेमारी : ट्रांजिट रिमांड पर लेकर हैदराबाद रवाना हो गयी पुलिस टीम रांची . हैदराबाद के कुकाटपुल्ली निवासी स्टील व्यवसायी राकेश अग्रवाल की पत्नी रेणु अग्रवाल हत्याकांड मामले में हैदराबाद पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में एक का नाम रोशन और दूसरे का नाम हर्ष है. दोनों सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के कांके डैम साइड इलाके के रहने वाले हैं. दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, फिर पुलिस दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर हैदराबाद के लिए रवाना हो गयी है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुछ जेवरात भी बरामद किये हैं. बरामद जेवरात आर्टिफिशियल हैं. बताया जाता है कि हर्ष को नशे का लत भी है. नशे की लत छुड़ाने के लिए उसे पूर्व में पुनर्वास केंद्र में भर्ती भी कराया जा चुका है. जानकारी के अनुसार हत्याकांड की घटना के बाद हैदराबाद पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली थी कि रेणु अग्रवाल पर करीब 20 बार चाकू से हमला किया गया था. इसके पहले उसपर प्रेशर कूकर और कैंची से हमला किया गया था. जांच में यह भी पता चला था कि रेणु अग्रवाल ने हर्ष को 11 दिन पहले ही नौकरी पर रखा था. जिसने अपने साथी रोशन के साथ मिलकर इस जघन्य घटना को अंजाम दिया था. जांच में यह भी पता चला था कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले रेणु अग्रवाल से लॉकर की चाबी की मांग की थी. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तब आरोपियों ने पहले उन्हें टॉर्चर किया. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जेवरात सहित अन्य सामान लेकर वहां से भाग निकले. घटना के दौरान रेणु अग्रवाल फ्लैट में अकेली थीं. घटना से पहले राकेश अग्रवाल अपने पुत्र को साथ लेकर कंपनी में चले गये थे. शाम को राकेश अग्रवाल को घटना की जानकारी तब मिली, जब फोन करने पर भी उनकी पत्नी ने फोन रिसीव नहीं किया था. इसके बाद फ्लैट पहुंचे, तब घटना की जानकारी मिली. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं और हर्ष को कोलकाता की एक एजेंसी के जरिये काम पर रखा गया था. घटना के बाद दोनों आरोपियों ने खून लगे कपड़े वहीं छोड़ दिये थे और नहाने के बाद कपड़ा बदलकर भाग निकले थे, ताकि किसी को कोई संदेह नहीं हो. दोनों अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक साथ जाते हुए नजर भी आये थे, जिसके बाद इसकी तलाशी शुरू की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

