16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lock Down : मां की जिद्द से हुई जीत, कोटा से गाड़ी लेकर रांची पहुंचे दो विद्यार्थी

कोटा के कोचिंग संस्थान की मदद से पास तैयार हुआ. फिर बुधवार की सुबह 11 बजे सभी कोटा से रांची के लिए रवाना हुए. 32 घंटे के सफर में 50 जगह जांच के बाद गुरुवार शाम 7.45 बजे रातू रोड के रास्ते से होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचीं. बच्चों के चेहरे पर अपने घर वापसी की खुशी थी.

रांची : सुनील गुप्ता एचइसी निवासी अनिता अग्रवाल (मां) अपने बेटे समेत उसके एक दोस्त को कोटा से रांची वापस लाने में सफल हुईं. इसके लिए अनिता ने राजस्थान के सीएम से पास उपलब्ध कराने की गुहार लगायी थी. कोटा के कोचिंग संस्थान की मदद से पास तैयार हुआ. फिर बुधवार की सुबह 11 बजे सभी कोटा से रांची के लिए रवाना हुए. 32 घंटे के सफर में 50 जगह जांच के बाद गुरुवार शाम 7.45 बजे रातू रोड के रास्ते से होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचीं. बच्चों के चेहरे पर अपने घर वापसी की खुशी थी.

परीक्षा दिलाने गयी थी मांअनिता अग्रवाल ने बताया कि वह अपने बेटे की जेइइ मेन की परीक्षा दिलाने कोटा गयी थी. जेइइ मेन की परीक्षा सात, अाठ, नौ और 11 अप्रैल को थी. इस दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी. एक माह तक लॉकडाउन में रहने के बाद कोटा स्थानीय प्रशासन ने वापस रांची लौटने की अनुमति दी. गाड़ी में पांच लोग थे सवारवाहन चालक जय प्रकाश ने बताया कि उनकी गाड़ी अॉल इंडिया परमिट की है. इसमें सहचालक को लेकर कुल सात लोग बैठ सकते हैं.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच लोगों को बैठाने की अनुमति मिली. इसके बाद ही रांची पहुंचे. वहीं गाड़ी को मिले पास की अवधि गुरुवार को ही खत्म हो रही है. ऐसे में अब वाहन को वापस कोटा ले जाने के लिए रांची से अनुमति लेनी होगी. रांची पहुंचने पर हुई स्क्रीनिंगअनिता ने बताया कि रांची वापस पहुंचने पर गाड़ी में सवार सभी लोगों की स्क्रीनिंग हुई है. फिलहाल सभी को होम कोरेंटाइन में रहने की सलाह दी गयी है. इसका पालन किया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel