28.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : वन विभाग में एक दर्जन से अधिक अफसरों का तबादला

भारतीय वन सेवा के दर्जन भर अधिकारियों का तबादला किया गया है. पिछले सात साल से बोकारो में क्षेत्रीय वन संरक्षक के पद पर पदस्थापित डी वेंकटश्वरर्लू को क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक (संताल परगना) का प्रभार दिया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची (प्रमुख संवाददाता). भारतीय वन सेवा के दर्जन भर अधिकारियों का तबादला किया गया है. पिछले सात साल से बोकारो में क्षेत्रीय वन संरक्षक के पद पर पदस्थापित डी वेंकटश्वरर्लू को क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक (संताल परगना) का प्रभार दिया गया है. संताल परगना आरसीसीएफ का प्रभार एक सप्ताह पहले ही सतीश राय ने छोड़ा है. श्री राय वहां एपीसीसीएफ सोशल फॉरेस्ट्री के पद पर पदस्थापित हैं. श्री राय को 31 मार्च को ही रिटायर होना है. वहीं, पहले से दो-दो पद के प्रभार वाले मुख्यालय में पदस्थापित मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी एसआर नटेश को पलामू में मुख्य वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक मेदिनीनगर और वन वन संरक्षक कार्य नियोजना अंचल पलामू का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. श्री नटेश के पास कुल पांच पद का प्रभार हो गया है. स्मिथा पंकज के पास क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक व वन संरक्षक कार्य नियोजना अंचल जमशेदपुर का प्रभार पहले से था. उनको अब रांची में मुख्य वन संरक्षक सतर्कता का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक विश्वनाथ साह को अपर मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एपीसीसीएफ (कैंपा) रवि रंजन को मुख्य वन संरक्षक कार्मिक (राजपत्रित) का प्रभार दिया गया है. श्री रंजन के पास पहले से ही एपीसीसीएफ व निदेशक प्रसार वानिकी उत्तरी छोटानागपुर, पलामू और हजारीबाग का प्रभार है. ममता प्रियदर्शी को वन संरक्षक प्रादेशिक अंचल चतरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. लातेहार के डीएफओ प्रवेश अग्रवाल को वन संरक्षक प्रादेशिक अंचल मेदिनीनगर एवं वन संरक्षक प्रादेशिक अंचल गढ़वा का भी प्रभार दिया गया है. कोल्हान के डीएफओ को कुलदीप मीणा को डीएफओ विश्व खाद्य कार्यक्रम, चाईबासा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गिरिडीह के सहायक वन संरक्षक राजीव रंजन को डीएफओ सामाजिक वानिकी प्रमंडल आदित्यपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. सहायक वन संरक्षक अजीत कुमार सिंह को वन प्रमंडल पदाधिकारी सामाजिक वानिकी प्रमंडल लातेहार में पदस्थापित किया गया है. झारपार्क्स के उप निदेशक अजय कुमार को डीएफओ सामाजिक वानिकी प्रमंडल हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. सहायक वन संरक्षक रांची अमरनाथ भगत को डीएफओ सामाजिक वन प्रमंडल सिमडेगा के पद पर पदस्थापित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel