रांची/गिरिडीह.
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि मोदी सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा हुआ है. विकास के साथ विरासत को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आगे बढ़ा रही है. वे जनता के लिए सेवाभाव के साथ काम कर रहे हैं. गरीब उनकी प्राथमिकता में हैं. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को परिसदन में पत्रकारों से कही. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल पूरा होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे थे.किसानों के हित में कई कार्य किये गये
उन्होंने कहा कि भारत में पिछले साल सबसे अधिक खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है. किसानों के प्रति प्रधानमंत्री की सोच से ऐसा हुआ है. किसानों के हित में कई कार्य किये गये. इंफास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत में 11 साल में तेजी से काम हुआ है. प्रतिदिन 34 किमी राजमार्ग बन रहा है. भारत सरकार ने 99 प्रतिशत ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया है. 400 वंदे भारत ट्रेन चलायी गयी. 143 से ज्यादा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हुआ. कई एयरपोर्ट बनाये गये. सड़क व और रेल के साथ वाटर कनेक्टिविटी में भी तेजी से काम हो रहा है. देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर किया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं को विस्तार से रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

