रांची. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. श्री किशोर ने उन्हें सरकार के कामकाज की जानकारी दी. सरकार द्वारा राज्य के गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़ों के लिए चलायी जा रही स्कीम की जानकारी दी. राज्य में कुशल वित्त प्रबंधन और विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया. मंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया कि प्रभारी के राजू के नेतृत्व में पार्टी सांगठनिक मजबूती के लिए ग्रास रूट पर काम कर रही है. समाज के हर वर्ग को संगठन से जोड़ने की कोशिश हो रही है. पंचायत और ग्राम स्तर पर सांगठनिक ढांचा खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है.
झारखंड में सभी वर्ग के आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर लोगों के उत्थान के लिए काम करें
श्री खरगे ने वित्त मंत्री से कहा कि झारखंड में सभी वर्ग के आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर लोगों के उत्थान के लिए काम करना है. उन्होंने कहा कि राज्य के बजट में अनुसूचित जनजाति/जाति के लिए विशेष अंगीभूत योजना का प्रावधान किया जाना चाहिए. इन वर्गों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बेहतर तालमेल बनाकर अनुसूचित जाति के लिए परामर्शदात्री परिषद और आयोग के गठन का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

