रांची. बीआइटी मेसरा के एनुअल फेस्ट बिटोत्सव के दूसरे दिन हेरिटेज नाइट उद्घोष का आयोजन जीपी बिरला ऑडिटोरियम में हुआ. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम में कई जाने-माने कलाकारों ने भाग लेकर गुरुवार की शाम को खास बना दिया. छात्र मामलों के डीन डॉ भास्कर कर्ण ने बिटोत्सव के बारे में जानकारी दी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ. शाम की पहली प्रस्तुति में अंकना बोस ने अपने कथक नृत्य और रोहिणी कंडाला ने कुचिपुड़ी नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनकी नृत्य मुद्राओं ने भारतीय विरासत की झलक पेश की. मौके पर विभिन्न विभाग के छात्र-छात्राएं व प्रोफेसर मौजूद थे. सभी ने इनकी नृत्य की खूब प्रशंसा की.
शालिनी दुबे व दिलजीत लाल के गीतों पर झूमे छात्र
हेरिटेज नाइट उद्घोष में जाने-माने गायक व सारेगामापा फेम शालिनी दुबे और दिलजीत लाल ने अपनी सुरमयी आवाज से शाम को संगीतमय बना दिया. दिलजीत लाल ने छाप तिलक…, ये तूने क्या किया…, सइयां…जैसे कई गाने गाये. वहीं शालिनी दुबे ने गजब का है दिन…, बाहों में चले आओ…, कजरा मोहब्बत वाला…आदि गीत प्रस्तुत किये. कलाकारों की प्रस्तुति के बाद डॉ. भास्कर कर्ण ने कलाकारों को सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है