21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय सरना समिति व आदिवासी मोर्चा ने विधायक को ज्ञापन सौंपा

केंद्रीय सरना समिति मैक्लुस्कीगंज व आदिवासी युवा संघर्ष मोर्चा खलारी प्रखंड के सदस्यों ने कांके विधायक सुरेश बैठा को क्षेत्र के विकास की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.

केंद्रीय सरना समिति मैक्लुस्कीगंज व आदिवासी युवा संघर्ष मोर्चा खलारी प्रखंड के सदस्यों ने कांके विधायक सुरेश बैठा को क्षेत्र के विकास की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. मोर्चा के अध्यक्ष शशि मुंडा ने बताया कि विधायक से उनके आवास में मुलाकात कर मैक्लुस्कीगंज सहित खलारी प्रखंड क्षेत्र में आमजनों के समक्ष उत्पन्न होनेवाली गंभीर समस्याओं पर गहन चर्चा की व निदान कराने का आग्रह किया. सरना समिति के सदस्यों ने विधायक को मैक्लुस्कीगंज आने का न्योता भी दिया. उन्हें पर्यटन के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त मैक्लुस्कीगंज में चिह्नित पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के अनुकूल विकसित करने की पहल करने का आग्रह किया. डेगाडेगी नदी तट पर पार्क, जगह-जगह पट स्ट्रीट लाइट लगवाने सहित विश्व का एक मात्र एंग्लो इंडियन गांव गंज में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ कराने जैसे कई सुझाव दिये. विधायक ने मोर्चा के सदस्यों को आश्वस्त किया कि मैक्लुस्कीगंज में शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, सहित अन्य विषयों पर पार्टी के वरीय पदधारियों के मार्गदर्शन पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर विकास की रूप-रेखा तैयार की जायेगी. मौके पर मैक्लुस्कीगंज से श्रवण भोगता, शशि मुंडा, योगेश मुंडा, आकाश मुंडा, अहिल, असलम अंसारी, विजय मुंडा, राहुल मुंडा, अनिल अन्य मौजूद थे.

फ़ोटो 1 – कांके विधायक को ज्ञापन देते सरना समिति के शशि मुंडा सहित अन्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel