रांची. संताल समाज का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से उनके आवास पर मुलाकात की. सदस्यों ने मंत्री को ज्ञापन देकर मरांग बुरू (पारसनाथ पर्वत) को संताल आदिवासियों का धार्मिक स्थल घोषित करने की मांग की. मरांग बुरू युग जाहेर बाहा बोंगा महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित करने का आग्रह किया. वहीं, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जैनियों के पक्ष में दिये गये एकतरफा निर्णय को रद्द करने की मांग की. आदिवासियों के धार्मिक स्थल मरांग बुरू, लुगू बुरू, ग्राम आतू जाहेर थान सरना, मांझी थान, मसना, हड़गड़ी आदि धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए आदिवासी धार्मिक स्थल संरक्षण कानून बनाने का आग्रह किया. मरांग बुरू पारसनाथ पर्वत को अतिक्रमण से मुक्त कराने की भी मांग की. मिलने वालों में फागू बेसरा, रामचंद्र हंसदा, भोगला सोरेन, रामलाल मुर्मू, रमेश टुडू, सोनाराम मांझी, एतो वास्के, रामकिशोर मुर्मू, अनिल सोरेन, सुरेंद्र टुडू, सोमाय टुडू, सिकंदर हेम्ब्रोम आदि शामिल थे.
धर्मेंद्र महतो फिर चुने गये राजद के रांची जिलाध्यक्ष
रांची.
धर्मेंद्र महतो फिर से रांची जिला राजद के निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गये. संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया रांची जिला की निर्वाचन पदाधिकारी मंजू साह की देख-रेख में संपन्न हुई. यह प्रक्रिया शाम तीन बजे तक चली. इसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी मंजू साह ने जिलाध्यक्ष के लिए धर्मेंद्र महतो के नाम की घोषणा की. मौके पर राजद नेता मदन यादव, मनोज पांडेय, शौकत अंसारी, भास्कर वर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, आबिद भाई, प्रणव कुमार, सुनील ठाकुर, सलील अंसारी, डीएन ठाकुर, संतोष साहू, कमलेश यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है