रांची. मेधा डेयरी ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी सोमवार से लागू होगी. सभी प्रकार के दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. जबकि, आधा लीटर दूध में एक रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. कंपनी ने स्लिम, ताजा, शक्ति, शक्ति स्पेशल और काउ मिल्क के साथ-साथ खोवा दूध और छेना दूध के दाम में भी बढ़ोतरी की है. मेधा डेयरी के एमडी जयदेव बिश्वास ने कहा कि लागत मूल्यों में वृद्धि के कारण दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है. नयी कीमत सोमवार से लागू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

