16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय, 8 तक रुक-रुक कर होगी बारिश

Mausam News: कई दिनों के बाद झारखंड में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ी है. आगामी 8 सितंबर तक रुक-रुककर झारखंड में बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग ने 9 सितंबर तक समूचे झारखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यानी हर दिन कुछ जगहों पर गरज के साथ बारश और वज्रपात होने की संभावना है.

Mausam News: मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय हो गया है. इससे पूरे झारखंड पर इसका असर पड़ा है. खास कर दक्षिणी इलाके में बादल छाये हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है. गुरुवार को सबसे अधिक 27 मिमी बारिश खूंटी में हुई, जबकि बोकारो में 14 मिमी और रांची में सात मिमी बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने आठ सितंबर तक राज्य के लगभग सभी इलाकों में वज्रपात के साथ तेज हवा व रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जतायी है. रांची सहित कई जिलों में बादल भी छाये रहेंगे.

Mausam News: 4 जिलों में अब भी सामान्य से कम बारिश

इस मॉनसून में झारखंड में अब तक 1042.4 मिमी बारिश हो गयी है. यह सामान्य से 25 प्रतिशत अधिक है. इसके बावजूद राज्य के चार जिला ऐसे हैं, जहां सामान्य से भी कम बारिश हुई है. इनमें देवघर में नौ प्रतिशत, गढ़वा में तीन प्रतिशत, गोड्डा में सात प्रतिशत और पाकुड़ में 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है. रांची में एक जून 2025 से अब तक इस मानसून में 1310.3 मिमी बारिश हो गयी है, जो 54 प्रतिशत अधिक है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची में तापमान बढ़ा, जमशेदपुर में घटा

मौसम विभाग के अनुसार, रांची में अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे में 0.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. हालांकि, सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कमी रही. गुरुवार को रांची का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस तथा पिछले 24 घंटे में 0.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा. मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस, बोकारो का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस तथा चाईबासा का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

Image 53
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय, 8 तक रुक-रुक कर होगी बारिश 3
जिला का नामवर्षापात मिमी मेंसामान्य वर्षापातकमी/बेसी % में
धनबाद1206.9857.641
पूर्वी सिंहभूम1544.389573
जामताड़ा1125.5858.831
खूंटी1191.4915.530
लातेहार1250.8847.548
रामगढ़1094.6839.330
रांची1310.3848.354
सरायकेला-खरसावां1355.5826.664
सिमडेगा1141.61078.16
पश्चिमी सिंहभूम1154.1839.238
दुमका1031.5823.225
साहिबगंज1058.8922.915
Source : IMD, Mausam Kendra Ranchi

रांची में 8 सितंबर तक होगी बारिश

रांची के लिए मौसम विभाग ने अलग से पूर्वानुमान जारी किया है. कहा है कि 4 सितंबर से 8 सितंबर 2025 के बीच हर दिन हल्के से मध्यम दर्जेकी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड से 30 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड से 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है.

झारखंड में 4 दिन में 31.5 मिमी बरसा मानसून

मौसम केंद्र ने बताया कि 1 सितंबर से 4 सितंबर 2025 के बीच झारखंड में 31.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षापात 33 मिलीमीटर से 4 फीसदी कम है. मानसून के सीजन में (1 जून से 4 सितंबर 2025 तक) 1042.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा 831.8 मिलीमीटर से 25 फीसदी अधिक है.

इसे भी पढ़ें

दूर-दराज के गांव के लोगों को ‘सरकार’ के करीब लाने की हो रही अभिनव पहल

रामगढ़ के गोला में करंट लगने से 1 की मौत, गम में बदला करम पर्व का उत्साह

8 अगस्त को कोलकाता से आयी बिरसा जैविक उद्यान की इकलौती मादा जिराफ ‘मिष्टी’ की मौत

झारखंड में सामान्य हुआ मानसून, 4 से 9 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel