21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : मैट्रिक-इंटर की परीक्षा शुरू, परीक्षार्थी बोले : आसान थे सवाल

Ranchi News: राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्वक शुरू हुई. परीक्षा को लेकर जिलों के द्वारा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को रिपोर्ट भेजी गयी है.

रांची. राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्वक शुरू हुई. परीक्षा को लेकर जिलों के द्वारा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को रिपोर्ट भेजी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन राज्यभर में शांतिपूर्वक परीक्षा हुई. मैट्रिक की परीक्षा को लेकर राज्यभर में 1297 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक की परीक्षा में कुल 433890 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटरमीडिएट के 3,50,138 परीक्षार्थियों के लिए 789 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पहले दिन मैट्रिक व इंटर में वोकेशनल विषय की परीक्षा हुई. जैक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा में पहले दिन 99.03 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 99.17 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे.

रांची जिले में पहले दिन शांतिपूर्ण रही मैट्रिक-इंटर की परीक्षा

रांची जिले में पहले दिन मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्रों ने पहले दिन परीक्षा दी. इसमें पहली पाली में 53 केंद्रों में 4176 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. मैट्रिक की इस परीक्षा में 52 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा 28 केंद्रों में हुई. जिसमें 3339 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. इसमें 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के संबंध में डीइओ ने बताया कि दो पाली की इस परीक्षा में किसी के निष्कासन की कोई सूचना नहीं है. परीक्षा पूरी तरह से कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel