14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारवाड़ी कॉलेज के 27 छात्रो का टीसीएस में चयन, दो लाख रुपये वार्षिक मिलेगा मासिक वेतन

कोरोना के इस परिस्थिति में जहां कॉरपोरेट कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. पर इसी परिस्थिति में मारवाड़ी कॉलेज के स्टूडेंट्स कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी भी पा रहे हैं. इस साल के शुरुआत में टीसीएस की ओर से मारवाड़ी कॉलेज में कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया था. इस कैंपस सेलेक्शन से विभिन्न डिपार्टमेंट्स के 27 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया गया है. टीसीएस की ओर से 20 और 30 जनवरी को इंटरव्यू लिया गया था. जिसका फाइनल अभी किया गया है. टीसीएस की ओर से टेक्नीकल, एचआर और मैनेजरियल पदों के लिए स्टूडेंट्स का चयन किया गया है.

रांची : कोरोना के इस परिस्थिति में जहां कॉरपोरेट कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. पर इसी परिस्थिति में मारवाड़ी कॉलेज के स्टूडेंट्स कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी भी पा रहे हैं. इस साल के शुरुआत में टीसीएस की ओर से मारवाड़ी कॉलेज में कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया था. इस कैंपस सेलेक्शन से विभिन्न डिपार्टमेंट्स के 27 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया गया है. टीसीएस की ओर से 20 और 30 जनवरी को इंटरव्यू लिया गया था. जिसका फाइनल अभी किया गया है. टीसीएस की ओर से टेक्नीकल, एचआर और मैनेजरियल पदों के लिए स्टूडेंट्स का चयन किया गया है.

कोरोना काल में वर्क फॉर्म होम की इजाजत 

टीसीएस ने जिन स्टूडेंट्स का चयन किया है, वे महामारी की अवधि तक घर से काम करेंगे. बतौर ट्रेनी उनके काम की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जायेगी. इसी के आधार पर एक से चार हफ्ते का स्टूडेंट्स का ऑनलाइन ट्रेनिंग भी चलेगा. स्टूडेंट्स के सेलेक्शन पर प्राचार्य डॉ यूसी मेहता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि चयनीत स्टूडेंट्स को कंपनी की ओर से कई तरह की सुविधा दी जायेगी. दो लाख रुपये वार्षिक सैलरी के अलावा एसआरए, अवकाश भत्ता, व्यक्तिगत भत्ता, मातृत्व अवकाश, लोन की सुविधा, पीएफ और ग्रेच्यूएटी जैसी सुविधाएं दी जायेंगी.

किसका और कितने विद्यार्थियों का हुआ है चयन 

कंपनी की ओर से कैंपस के माध्यम से 27 स्टूडेंट्स का चयन किया गया है. जिन स्टूडेंट्स का चयन किया गया है. उसमें बीसीए डिपार्टमेंट से अमित कुमार, रोहित कुमार सोनी, अभिनव कुमार पांडेय, गजाधर कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, आरव कश्यप, सोनाली कुमारी, कुमार अंकित, प्रेम कुमार, दीपक कुमार, शुभम सोनी, सुबोध कुमार, विशाल सिन्हा, बीसीएम डिपार्टमेंट से निशा भारती, प्रीति सहाय, बीएससी आइटी से रजत कुमार, मेहंदी कुमारी, शैलजा भगत, रौनक नारायण, फरहत अंजूम, मोना कुमारी, प्रज्ञा मिश्रा, अश्विनी कुमारी, परमेश्वर मेहता, असद जेया, शाकिब उल इस्लाम हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel