पिपरवार.
पिपरवार में मंगलवार को शहीद कृष्णा महतो का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कल्याणपुर हाट स्थित शहीद वेदी व बचरा चार नंबर चौक पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. शहीद कृष्णा महतो स्मारक समिति के तत्वावधान में शहीद वेदी के समक्ष दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं, बचरा चार नंबर नंबर चौक स्थित स्व. कृष्णा महतो की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. लोगों ने कृष्णा महतो अमर रहे के नारे लगाये. इधर, रैयत विस्थापित मोर्चा के क्षेत्रीय कार्यालय में भी स्व. कृष्णा महतो का शहादत दिवस मनाया गया.कौन थे कृष्णा महतो :
कृष्णा महतो आदिवासी उच्च विद्यालय, कल्याणपुर के शिक्षक थे. वे बिलारी गांव के रहनेवाले थे. शैक्षणिक कार्य के अलावा वे झारखंड आंदोलन से भी जुड़े थे. आज ही के दिन वर्ष 1999 में कल्याणपुर हाट में माओवादियों ने सरेशाम उनकी गोली मार कर हत्या कर दी थी. तब से पिपरवार के लोग प्रत्येक वर्ष उनका शहादत दिवस मनाते हैं.फुटबॉल मैच का आयोजन :
स्व. कृष्णा महतो के शहादत दिवस पर बचरा चार नंबर मैदान में एसके जूनियर क्लब जामडीह व झारखंड आवासीय विद्यालय, खलारी की लड़कियों के बीच फुटबाल मैच का आयोजन किया गया. मुकाबले में दोनों ही टीमों ने बेहतर प्रदर्शन कर एक-एक गोल कर बराबरी पर रही. जीत-हार के निर्णय के लिए रेफरी को पेनाल्टी शूट ऑउट का सहारा लेना पड़ा. जिसमें झारखंड आवासीय विद्यालय, खलारी की टीम 1-0 से विजयी रही. अतिथियों द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. मौके पर बसंत नारायण महतो, विजय महतो, श्रवण महतो, कृष्णदेव यादव, दीपक कुमार, वीरेंद्र महतो, प्रीतम महतो, टिकेश्वर महतो, जितेंद्र राम, निर्मल महतो, नागेश्वर महतो मुंशी राम, अमर महतो, रामचंद्र उरांव, इकबाल हुसैन सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

