22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Political News : बाबूलाल मरांडी ने गांव-गरीब के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए किया संघर्ष : भूपेंद्र

बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक सह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता चयन के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किये थे.

रांची (प्रमुख संवाददाता). भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक सह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता चयन के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किये थे. इसी क्रम में विधायक दल की विधिवत बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को नेता विधायक दल चुना गया.

श्री यादव ने कहा कि कहा कि पार्टी के वरिष्ठ विधायक राज सिन्हा, डॉ नीरा यादव, नवीन जायसवाल और प्रकाश राम ने श्री मरांडी के नाम का प्रस्ताव किया, जिसे सर्व सम्मति से स्वीकृत किया गया. श्री यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का जीवन पार्टी के लिए संघर्षों से भरा है. श्री मरांडी ने गांव-गरीब के जीवन में परिवर्तन के लिए लगातार संघर्ष किया है. भाजपा झारखंड निर्माण से लेकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित और संकल्पित है.

सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी भाजपा

भूपेंद्र यादव ने कहा कि झारखंड में मोदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए भाजपा बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी. झारखंड के हितों की रक्षा के लिए पार्टी सदैव तत्पर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प विकसित झारखंड के साथ पूरा करेंगे. ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद के लक्ष्मण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा. झारखंड में भी डबल इंजन सरकार बनाकर इसे विकसित करेंगे.

पार्टी का भरोसा और विश्वास पूरा करेंगे

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा और विश्वास मेरे ऊपर जताया है, उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा. झारखंड की जनता की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. कहा कि सबको साथ लेकर चलूंगा और सबके साथ मिलकर सदन से सड़क तक झारखंड के लिए संघर्ष करूंगा. कहा कि राज्य सरकार का अतीत बहुत निराशाजनक है. चार वर्षों तक पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का मामला जानबूझकर लटकाया गया.

इधर श्री मरांडी को बधाई देने वालों में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, राकेश प्रसाद, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, कर्मवीर सिंह, आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह, विकास प्रीतम, दीपक बंका, गणेश मिश्र, सरोज सिंह, शिवपूजन पाठक, अशोक बड़ाईक, अविनेश कुमार सिंह, अजय शाह, राहुल अवस्थी, पवन साहू समेत कई लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें