23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : ब्लॉक के कारण 23 मई को कई ट्रेनें रद्द रहेंगी

ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 58663/58664 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर, ट्रेन संख्या 58665/58666 हटिया- सांकी-हटिया पैसेंजर 23 मई को रद्द रहेगी.

रांची. सिरमटोली फ्लाइओवर के निर्माण कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण 23 मई को कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 58663/58664 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर, ट्रेन संख्या 58665/58666 हटिया- सांकी-हटिया पैसेंजर 23 मई को रद्द रहेगी.

रोलिंग ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

रांची.

आद्रा रेल मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर रोलिंग ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 19, 22 एवं 23 मई को दो घंटे विलंब से खड़गपुर से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 24 एवं 25 को दो घंटे विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 25 मई को परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी.

पुनर्विकसित गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन का उदघाटन 22 को

रांची. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भारत के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की गयी हैं. नयी स्टेशन बिल्डिंग, यात्रियों के लिए सुविधाजनक प्रतीक्षालय, नया टिकट काउंटर, उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म शेड, फुट ओवर ब्रिज, रैंप, लिफ्ट, उन्नत प्रकाश की व्यवस्था, दिव्यांगजनों के लिए रैंप, पेयजल की सुविधा, सुव्यवस्थित पार्किंग, बेहतर एप्रोच रोड आदि व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel