मैक्लुस्कीगंज. स्थापना दिवस मैक्लुस्कीगंज डे के रूप में मनाया गया. मैक्लुस्कीगंज स्थित पूर्व हाईलैंड गेस्ट हाउस में स्थित वॉटर फाउंटेन परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी जितेंद्रनाथ पांडेय ने की. समारोह की शुरुआत डॉन बॉस्को एकेडमी के छात्रों ने मिस्टर ईटी मैक्लुस्की (अर्नेस्ट टीमोथी) के सम्मान में बनाये गये वॉटर फाउंटेन पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर किया. गीत भी प्रस्तुत किये गये. मुख्य रूप से उपस्थित जितेंद्र नाथ पांडेय व भाजपा खलारी मंडल अध्यक्ष अनिल गंझू ने संयुक्त रूप से कहा कि ऐतिहासिक गांव मैक्लुस्कीगंज का गठन 1930 के दशक में रातू महाराजा से लगभग दस हजार एकड़ भूमि पर्पेचुअल लीज पर लेकर पूरे राष्ट्र से एंग्लो परिवार को बसाया गया था. वॉटर फाउंटेन को मिस्टर ईटी मैक्लुस्की के सम्मान में गंज में रह रहे एंग्लो समुदाय द्वारा 1934 में बनवाया गया था. बताया कि गंज को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित किया गया है. मैक्लुस्कीगंज को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम 2023 कांस्य श्रेणी का अवार्ड(पुरस्कार)) से भी नवाजा गया. तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने मैक्लुस्कीगंज के चहुंमुखी विकास व ऐतिहासिक बंगलों और धरोहरों को बचाये रखने का संकल्प लिया. बहरहाल इस कार्यक्रम में डॉन बोस्को के शिक्षक लियोन जॉन मेंडिस के अलावा एंग्लो इंडियन समुदाय के कोई भी सदस्य शामिल नहीं थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

