: दुर्घटना की आशंका, रिम्स प्रबंधन को चिंता नहीं रांची . रिम्स के डॉक्टर्स काॅलोनी व स्टाफ क्वार्टर की सड़क काफी दिनों से खराब है. कॉलोनी की 400 मीटर सड़क में 10 से अधिक गड्ढे हैं. इस सड़क से प्रत्येक दिन कई डॉक्टर व स्टाफ गुजरते हैं. जैसे ही डॉक्टर्स काॅलोनी में प्रवेश करेंगे, एक बड़ा सा गड्ढा है, जिसमें बरसात के दिनों पानी भरा रहता है. उसी गड्ढे के बगल में एक सब्जी दुकान है, कोई गाड़ी यदि तेजी से वहां से गुजरी, तो वहां खड़े ग्राहक को छींटे पड़ते हैं. कुछ दिन पहले एक-दो गड्ढे को डस्ट से भरा भी गया था, लेकिन तेज बारिश के कारण डस्ट बह गया और फिर वही पुरानी स्थिति आ गयी. रात में कई बार लाइट नहीं रहने के कारण वहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. एक डॉक्टर के घर के सामने बड़ा गड्ढा है, उस गड्ढे के बगल में एक बोल्डर रख दिया गया है, जिससे चार पहिया के टकराने का डर रहता है. एक डॉक्टर्स क्वार्टर के पास स्थिति यह है कि वहां से क्वार्टर की ओर मुड़ने वाली जगह पर ही बड़ा गड्ढा है. यही स्थिति प्रोफेसर क्वार्टर की भी है. क्वार्टर नंबर पांच से लेकर आठ नंबर तक (थाना के पीछे से कुसुम विहार निकलने वाला रोड) कई गड्डे हैं. रिम्स के कर्मियों का कहना है कि कई बार शिकायत की गयी है, लेकिन रिम्स प्रशासन मौन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

