रांची. कोयला कारोबारी मनीष धानुका की मौत मामले में पिता शंकर लाल धानुका ने कोतवाली थाना में यूडी (आत्महत्या) केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि शनिवार की रात को पत्नी रश्मि धानुका के साथ मनीष का विवाद हो गया था. इसके बाद रश्मि बेटे और बेटी को लेकर कोर्ट सराय स्थित अपने मायके चली गयी थी. अगले दिन मनीष का साला और साढ़ू उसके घर आये. घर खुला हुआ था. अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि मनीष कमरे में मृत पड़ा था. खून जमा हुआ था. उनकी सूचना पर वे भी वहां पहुंचे. मनीष की मौत को लेकर उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है. उल्लेखनीय है कि घटना के बाद पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी थी कि शराब पीने से मना करने पर मनीष धानुका का पत्नी रश्मि धानुका से विवाद हुआ था. मनीष ने शराब की बोतल पटक दी थी, जिससे उनकी बेटी के पैर में चोट लगी थी. इसके बाद रश्मि बच्चों को लेकर मायके चली गयी थी.
पुलिस को एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार
घटना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया था. टीम ने मौके से बरामद पिस्टल और मैगजीन के साथ ही मनीष के हाथ का भी सैंपल कलेक्ट किया था. अब पुलिस को एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा कि मनीष के हाथ में गन पाउडर लगा हुआ था या नहीं. अगर रिपोर्ट में गन पाउडर लगे होने की पुष्टि होती है, तो पुलिस मानेगी कि मनीष ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या की है. अगर रिपोर्ट में गन पाउडर नहीं मिलता है, तो पुलिस जांच का दायरा दूसरी दिशा में बढ़ायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है