रांची. घर से दो लाख रुपये मूल्य का मंगलसूत्र चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में क्लब रोड निवासी सतीश कुमार ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि मेरे सरकारी आवास के बाथरूम में नयी टाइल्स लगाने का काम एक मिस्त्री व एक रेजा द्वारा किया जा रहा था. उस दिन वे ऑफिस गये थे. पत्नी घर पर ही थी. पत्नी दोपहर में अपना क्वार्टर छोड़कर पास के क्वार्टर में बाथरूम के लिए गयी थी. कुछ देर बाद वह लौट आयी. फिर शाम चार बजे मिस्त्री व रेजा काम कर चले गये. अगले दिन पत्नी ने मंगलसूत्र निकालने के लिए आलमारी खोला, तो मंगलसूत्र नहीं था. मंगलसूत्र की कीमत दो लाख रुपये थी. कांट्रेक्टर महावीर साहु को फोन कर घटना की जानकारी दी गयी. फिर मिस्त्री व रेजा को लेकर कांट्रैक्टर मेरे घर आये. दोनों से अनुरोध किया कि मंगलसूत्र वापस कर दो. लेकिन दोनों ने मंगलसूत्र लेने से इनकार कर दिया. घटना के दिन मेरे घर के अंदर मिस्त्री पिंटू व रेजा पूजा के अलावा कोई बाहरी व्यक्ति नहीं गया था. यही दोनों ने बिछावन के नीचे से आलमारी की चाबी निकालकर पत्नी के मंगलसूत्र की चोरी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है