रांची. श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी मंदिर में ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी व्रत पर शनिवार को श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर का दिव्य मंगलोत्सव मनाया गया. इसके बाद तिरूवाराधनम् हुआ. इसके बाद महाआरती हुई. फिर नैवेद्य भोग लगाया गया. श्रद्धालुओं ने विष्णु सहस्त्रनाम अर्चना, श्रीवेंकटेश्वर अष्टोत्तर सतनाम की अर्चना, श्रीलक्ष्मी स्त्रोत्तर सतनाम की अर्चना व श्रीसूक्त, पुरुषसूक्त आदि का पारायण भी कराया. फलाहारी पायस महाप्रसाद शशि भूषण सिंह, पत्नी बीना सिंह, जबकि एक-एक समय का भोग निवेदन प्रदीप, सुनीता मोदी और अंकुर प्रमोद की अोर से निवेदित किया गया था. अर्चक सत्यनारायण गौतम, गोपेश आचार्य, नारायण दास ने अनुष्ठान संपन्न कराया. इस अवसर पर राम अवतार नारसरिया, घनश्याम दास शर्मा, गौरी शंकर साहू, प्रदीप नारसरिया, रंजन सिंह, अशोक मिश्रा, जगनारायण प्रसाद, भोला बरनवाल, शंभुनाथ पोद्दार, यशोदा देवी, सीता शर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है