23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : मंडा पूजा के अवसर पर हुंडरू में अंगारों पर आस्था की परीक्षा

हुंडरू में सोमवार को पारंपरिक मंडा अनुष्ठान श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान भोक्ताओं और सोख्ताइनों ने अंगारों पर चलकर अपनी आस्था का परिचय दिया.

रांची. हुंडरू में सोमवार को पारंपरिक मंडा अनुष्ठान श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान भोक्ताओं और सोख्ताइनों ने अंगारों पर चलकर अपनी आस्था का परिचय दिया. शाम पांच बजे से पूजा-अर्चना की शुरुआत हुई, जो रात तक चलती रही. सात बजे ‘लोटन सेवा’ प्रारंभ हुई. इसके लिए भक्त पहले हुंडरू तालाब पहुंचे, जहां उन्होंने स्नान कर ध्यान और पूजा की. इसके बाद पारंपरिक धुआं-सुआं, लफड़ा भांजना और ‘फूल खुंदी’ जैसे अनुष्ठान संपन्न हुए. फूलखुंदी में 91 भोक्ता व सोख्ताइन शामिल हुए, जिन्होंने दिनभर उपवास रखा था और अनुष्ठान के बाद ही उपवास तोड़ा.

झालदा के कलाकारों ने आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया

इस अवसर पर विशाल फूल (वेदी) तैयार किया गया था. संपूर्ण आयोजन पट भक्ता संदीप महतो की देखरेख में हुआ, जबकि बंसाहा की भूमिका राहुल और दीपक ने निभायी. कार्यक्रम के बाद झालदा से आये कलाकारों ने आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. आयोजन में अध्यक्ष जितेंद्र नायक, कोषाध्यक्ष जितेंद्र साहू, उपाध्यक्ष रुपदेव साहू, महासचिव कुलदीप साहू, सचिव कुलदीप गोप, संरक्षक सुरेश गोप, प्रकाश टोप्पो, मनोहर साहू, दिनेश गोप, पूर्व पार्षद पुष्पा तिर्की आदि का सहयोग रहा.

मंडा मेला बना आकर्षण का केंद्र

मंडा देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिनमें न सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि आसपास के गांवों और अन्य इलाकों से आए श्रद्धालु शामिल थे. गांव में मेहमानों का भी तांता लगा रहा. वहीं मेला में लोगों ने झूले, पारंपरिक व्यंजनों और मिठाइयों का आनंद लिया. बच्चों के लिए झूले व खेल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel