13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयोग में मामला बताकर प्रबंधन को पोजीशन लेने से रोका

खलारी अंचल क्षेत्र के विश्रामपुर मौजा में ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन को जमीन का पोजीशन लेने से रोक दिया.

खलारी. खलारी अंचल क्षेत्र के विश्रामपुर मौजा में ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन को जमीन का पोजीशन लेने से रोक दिया. जानकारी के अनुसार, एनके एरिया अंतर्गत केडीएच परियोजना में जमीन के बदले नौकरी देने से जुड़े इस प्रकरण में अंचल और जिला स्तर पर स्वामित्व की जांच पूरी की गयी थी. इसके उपरांत सीसीएल के अधिकारी, स्थानीय पुलिस और सीआइएसएफ जवान पोजीशन लेने पहुंचे थे. लेकिन ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आपत्ति जतायी और कार्रवाई रोक दी. इन ग्रामीणों का दावा था कि उक्त जमीन उनके कब्जे में है और यह जमीन उनकी है. उन्होंने अंचल और जिला प्रशासन के सत्यापन रिपोर्ट को मानने से भी इनकार किया. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मामला राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पास विचाराधीन है, इसलिए आयोग का निर्णय आने तक प्रबंधन को कोई कदम नहीं उठाना चाहिए. ग्रामीणों के विरोध के कारण पोजीशन लेने गये केडीएच खान प्रबंधक राघवेंद्र गांधी लौट आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel