रांची. भाकपा-माले की दो दिवसीय राज्य कमेटी बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक में राज्यभर से सदस्य शामिल हुए. इस दौरान कांके प्रखंड से बड़ी संख्या में सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भाकपा-माले की सदस्यता ली. बैठक में सदस्यता में तेजी लाने, जन आंदोलनों को खड़ा करने और सभी जनसंगठनों द्वारा सम्मेलन आयोजित किये जाने पर चर्चा की गयी.
भाकपा-माले आम जनता खासकर शोषितों और वंचितों के साथ खड़ी है
इस मौके पर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि भाकपा-माले आम जनता खासकर शोषितों और वंचितों के साथ खड़ी है. इस दौरान नौ जुलाई की श्रमिक हड़ताल को सफल बनाने को लेकर आठ जुलाई को पूरे राज्य में मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. वहीं, सितंबर माह तक पार्टी द्वारा सभी जिला सम्मेलनों की बैठकें कर लेने का निर्णय लिया गया. बैठक में पेसा कानून और सरना कोड को अविलंब लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. बैठक में विधायक बबलू महतो, भाकपा माले राज्य सचिव मनोज भक्त, हलधर महतो, केंद्रीय कमेटी सदस्य गीता मंडल, शुभेंदु सेन, आरडी मांझी, राजकुमार यादव आदि मौजूद थे.
इन्होंने ली सदस्यता
सरफराज अंसारी, रेहान अंसारी, जफर अंसारी, प्रो भांदी प्रकाश उरांव, सोनी देवी, रुद्र कच्छप, सुरेश उरांव आदि ने पार्टी की सदस्यता ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

