रांची. केंद्रीय रक्षा मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने अपने सांसद मद से 54 लाख की लागत से बनने वाली छह योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें वार्ड नंबर 34 गंगानगर साईं सिटी में पीसीसी पथ, वार्ड नंबर 50 हेथु में श्मशान शेड का निर्माण, सरई टोला टाटीसिलवे में सामुदायिक भवन का निर्माण, वार्ड संख्या 53 ब्रिज फोर्ड स्कूल के पास अटल कॉलोनी में पीसीसी पथ का शिलान्यास, होटवासी शिवपुरी रोड नंबर सात में पीसीसी पथ का शिलान्यास व होटवासी रोड नंबर चार में पीसीसी पथ का शिलान्यास शामिल है. श्री सेठ ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर हर क्षेत्र का विकास किया जायेगा. मौके पर आरती कुजूर, विनोद सिंह, अरुण झा, राजू सिंह, मनोज झा, कमल किशोर झा, गुड्डू साहू, राजेंद्र महतो, प्रमोद सिंह, उमेश यादव, रामजी प्रसाद, अशोक मुंडा, संजय सिंह, राजू नायक, अंकित सिंह मौजूद थे.
18 को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा संयुक्त किसान मोरचा
रांची. संयुक्त किसान मोरचा ने बैठक कर 18 मार्च को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है. मंगलवार को मोरचा की बैठक अखिल भारतीय किसान सभा के राजधानी स्थित कार्यालय में पूरन महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें किसान विरोधी नयी केंद्रीय बाजार नीति रद्द करने, भूमि बैंक रद्द करने, किसानों की फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी, गैर मजरुआ जमीन में रसीद नहीं काटने के मुद्दे पर विचार किया गया. झारखंड में हाथियों से होने वाली परेशानी, वनपट्टा, विस्थापन, सिंचाई, बड़कागांव में चल रहे आंदोलन पर भी चर्चा हुई. 16 मार्च को मोरचा की टीम की बड़कागांव जाने पर सहमति बनी. उक्त मुद्दों पर प्रमंडलीय, जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर किसान महापंचायत के आयोजन व झारखंड में बड़ा किसान आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा के उप महासचिव महेंद्र पाठक, किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो, मुकुंद महतो, असीम सरकार, मदुवा कच्छप, संतोष रजक, इम्तियाज खान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है