रांची. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा निकाली गयी खतियानी पदयात्रा बुधवार को राजधानी पहुंची. इसका शुभारंभ 15 मई को दुमका से हुआ था. यह राज्य के विभिन्न जिलों से होते हुए बूटी मोड़ पहुंची. यहां पदयात्रा में शामिल सभी लोगों का स्वागत किया गया. गुरुवार को दिन के 10 बजे यह पदयात्रा गाजे-बाजे के साथ बूटी मोड़ से राजभवन के लिए निकलेगी. राजभवन पहुंच कर वहां महाधरना दिया जायेगा और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
युवाओं से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की
पार्टी अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने महाधरना में युवाओं से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जब तक राज्य के लिए खतियान आधारित स्थानीय नीति नहीं बन जाती है, तब तक राज्य गठन का सपना अधूरा है. पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि राज्य के युवाओं के हित में एक स्थानीय नीति नहीं बनने का खामियाजा आज पूरे राज्य के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है. इसलिए अब सबको एक होकर सड़क पर उतरना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है