Jharkhand Politics News: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि पार्टी को प्रखंड और पंचायत स्तर पर मजबूत करें. बूथ लेवल पर जोर लगाने की जरूरत है. अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में पार्टी जितनी मजबूत होगी, राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी उतनी ही सशक्त बनेगी. ओबीसी विभाग के पदाधिकारी ग्रामीण इलाकों में मेहनत करें. वह सोमवार को ओबीसी विभाग की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
‘ओबीसी की सभी उपजातियों की भागीदारी करनी होगी सुनिश्चित’
उन्होंने कहा कि ओबीसी जाति में बहुत सारी उपजातियां हैं. सभी लोगों की भागीदारी सुनश्चिति करनी होगी. प्रखंड से लेकर जिला तक में हर महीने बैठक होनी चाहिए. मौके पर ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर झारखंड प्रभारी राजकिशोर बारिक मौजूद थे. बारिक ने कहा कि पार्टी हाई कमान का मानना है कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी हो. उन्होंने कहा कि वह पूरे राज्य का दौरा करेंगे. संगठन को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना है.
बैठक को ओबीसी विभाग के अध्यक्ष ने भी किया संबोधित
ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अभिलाष साहू ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए जिला का प्रभारी बनाकर बूथ स्तर तक संगठन खड़ा करना है. प्रदेश नेतृत्व से मिलने वाले निर्देश को पूरा करने के लिए पूरी टीम जुट जाये. बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो, धर्मेंद्र सोनकर, राजेश चंद्र राजू, अश्वनी कुमार आनंद, परवेज आलम, रेणु देवी, अजय कुमार यादव, निजाम अंसारी, प्रदीप साहू, संतोष महतो, राजेश वर्मा, दीपक कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस नेता अरुण श्रीवास्तव के निधन पर जताया शोक
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत कई नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है. कमलेश ने कहा कि हमने संगठन और पार्टी के लिए सदैव संघर्ष करने वाले जुझारू साथी को खो दिया है. यह अपूरणीय क्षति है. इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी दिवंगत अरुण श्रीवास्तव के परिवार के साथ है.
चुनाव प्रबंधन में अरुण श्रीवास्तव को हासिल थी महारत – सुबोध कांत
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अरुण श्रीवास्तव के साथ लंबे समय तक काम करने का मौका मिला. चुनावी प्रबंधन में इन्हें महारथ हासिल थी. शोक व्यक्त करने वालों में अनादि ब्रह्म, प्रदीप तुलस्यान, राकेश सिन्हा, रविंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, सतीश पॉल मुंजनी, सोनल शांति, आभा सिन्हा, अभिलाष साहू, राजेश सिन्हा सन्नी, राजन वर्मा, राजेश चंद्र राजू, रोहित सिन्हा समेत अन्य शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें
17 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट