डकरा. एनके एरिया का विश्व संपोषित परियोजना केडीएच 25 फरवरी से लगातार कोयला उत्पादन के मामले में नया रिकॉर्ड बना रही है. चालू वित्तीय वर्ष के पहले चार महीने तक पूरी तरह बंद रहने के बाद परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में परियोजना की पूरी टीम ने यहां जिस तरह से काम किया है उसका परिणाम मार्च महीने में दिखने लगा है. 25 फरवरी को इस साल का सबसे अधिक एक दिन में 10 हजार टन कोयला निकाला गया था. 26 फरवरी को 10 हजार 136, 27 फरवरी को 10 हजार 328, 28 फरवरी को 11 हजार 72, एक मार्च को 12 हजार 72, दो मार्च को 13 हजार 600 टन कोयला उत्पादन किया गया है. पीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परियोजना इस वर्ष अपना कोयला उत्पादन लक्ष्य भी हासिल कर लेगी. कोयला उत्पादन के क्षेत्र में प्रतिदिन हो रहे सुधार को लेकर क्षेत्र के श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने भी पीओ अनिल कुमार सिंह व उनकी पूरी टीम को बधाई दी है. श्रमिक संगठन प्रतिनिधि गोल्टेन प्रसाद यादव, सुनील कुमार सिंह, अमर भूषण सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, कृष्ण चौहान, शैलेश कुमार ने कहा कि परियोजना में पूर्व में काम कर चुके अनिल कुमार सिंह के अनुभव का लाभ दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है