मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में बादल छंटने के बाद कनकनी बढ़ गयी है. शाम ढलने के बाद लोग ठिठुरते देखे गये. पिछले दिनों चक्रवात का असर देखा गया, भारी बारिश के बाद मैक्लुस्कीगंज के तापमान में लगातार गिरावट महसूस हो रही है. रविवार को मौसम ने करवट ली है. मैक्लुस्कीगंज में सोमवार से जहां बादल छंटने के बाद सुबह लगभग दस बजे के बाद हल्की हवा चलने से ठंड का असर देखने को मिल रहा है. वहीं संध्या छह बजते ही वाहनों पर ओस की बूंदे साफ साफ देखा जा सकता है. सुबह व शाम में कनकनी बढ़ी हुई है. एक अनुमान के अनुसार मैक्लुस्कीगंज में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री व अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रही. बढ़ते ठंड के मद्देनजर आमजनों को स्वेटर, टोपी व मफलर से ढंके देखे गये. कुछ दिनों में ठंड और भी बढ़ने की संभावना है. ठंड बढ़ने से बच्चें, बूढ़ों के साथ साथ पालतू पशुओं पर भी असर देखने को मिल रहा है. वहीं दिन भर खिली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

