पिपरवार. चिरैयाटांड़ में सोमवार रात काली पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दोपहर में कलश यात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा शुरू हुई और दामोदर नद पहुंची. यहां पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गंगा पूजन कराने के बाद श्रद्धालुओं ने कलश में जल भर कर वापस मंदिर प्रांगण पहुंचे. इसके बाद मध्य रात्रि में निशा पूजन प्रारंभ हुआ. इसके लिए काली मंदिर प्रांगण में ही मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. काली पूजा समिति द्वारा 23 अक्टूबर को सोहराय जतरा व रात्रि में नागपुरी ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया है. मौके पर नागेश्वर महतो, प्रीतम महतो, महेश प्रसाद, हेमराज महतो, सुरेश करमाली, संतोष महतो, बालकृष्ण महतो, जानकी महतो, बसंत मुंडा, हेमंत गंझू, कीर्तन महतो, कामेश्वर महतो, रामेश्वर महतो, महेश महतो, प्रदीप महतो, सिद्धेश्वर महतो, पारसनाथ महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

