रांची. न्यायायुक्त दिवाकर पांडे ने मंगलवार को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा का निरीक्षण किया. जेल के किचन का निरीक्षण करने के दौरान खाना में अनियमितता बरते जाने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. उन्होंने जेल प्रशासन को सख्त निर्देश दिया कि कैदियों को जेल मैनुअल के अनुसार ही खाना दिया जाये. उन्होंने जेल अस्पताल का निरीक्षण कर उपस्थित डॉक्टर और नर्स से बातचीत कर उन्हें निर्देश दिया कि इलाज में किसी तरह की लापरवाही न बरतें और पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध रखें. उन्होंने महिला वार्ड सहित जेल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया. जेल प्रशासन से कहा कि महावारी के समय महिला बंदियों को सैनिटरी पैड की कमी नहीं होनी चाहिए. मौके पर डालसा सचिव कमलेश बेहरा, सिविल कोर्ट के निबंधक प्रशांत, जेलर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. न्यायायुक्त ने जेल के पदाधिकारियों से कहा कि कैदियों को भी सरकार की ओर मिलने वाली सुविधाएं पाने का हक है. बीमार होने पर उनका इलाज कराया जाये. उन्होंने बुजुर्ग कैदियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है